Three security personnel were killed and several others critically injured in an improvised explosive device (IED) blast triggered by Naxals in a passengers bus in Chhattisgarh’s Narayanpur district. A total of 27 jawans of District Reserve Guards (DRG) were on board in the passenger bus, said police. The incident took place at around 4.30 pm on Tuesday between Dhaudai and Pallenar, deep in forest area.
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर से एक बड़ी नक्सली हमले की खबर है. जवानों से भरी बस को नक्सलियों ने उड़ा दिया है. इस घटना में 3 जवान शहीद हो गये हैं, जबकि आधा दर्जन जवान गंभीर रूप से जख्मी हैं. जानकारी के मुताबिक, सभी जवान DRG के बताये जा रहे हैं. हालांकि पुलिस अभी इस मामले में कुछ नहीं बोल रही है. बस में ये ब्लास्ट धौड़ाई और पल्लेनार के बीच ये ब्लास्ट हुआ है.
#Chhattisgarh #Narayanpur #Naxals #OneindiaHindi